BJP MP Virendra Singh Mast from Ballia in Uttar Pradesh has given a controversial statement. The BJP MP has said that if it comes to his self-respect, I will not look for criminals to commit murder, but will force myself. Actually, MP Virendra Singh Mast is on a visit to Bhadohi. During this time, he said these things somewhere.
उत्तर प्रदेश के बलिया से बीजेपी सासंद वीरेंद्र सिंह मस्त ने एक विवादित बयान दिया है. बीजेपी सांसद ने कहा है कि अगर उनके स्वाभिमान की बात आई तो मैं हत्या करने के लिए अपराधियों की तलाश नहीं करूंगा बल्कि स्वयं ही ठोक दूंगा। दरअसल, सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त भदोही के दौरे पर हैं। इसी दौरान उन्होंने ये बातें कहीं।
#UttarPradesh #VirendraSinghMast #BJP